झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर जेएसएससी ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट को संशोधित कर दिया है। आयोग द्वारा आज अपने वेबसाइट पर संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया। उसमें कहा गया है कि जेटेट में प्राप्त आरक्षण के आधार पर अपने आरक्षण कोटि में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनारक्षित कोटि से अपनी आरक्षण कोटि में स्थानांतरित करने के साथ साथ पारा कोटि के वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा अधिकतम उम्र सीमा की छूट एवं रियायत प्राप्त की गयी है,को अनारक्षित कोटि से अपने आरक्षण कोटि में स्थानांतरित करते हुए संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित किया जा रहा है। मालूम हो कि हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर याचिकाओं की सुनवाई करते हुए स्कूली शिक्षा विभाग को संशोधित रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था।
Leave a comment