रामगढ़ जिले के पतरातू रोचाप गांव के मुख्य सड़क में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खुलेस महतो की मौत हो गई। बताते चलें कि गांव में मंडा पर्व हो रहा था इसी को देखने के लिए रात में अपने घर से निकला था घर वापस लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने। ग्रामीणों द्वारा पतरातू से खलारी मैक्सवेलीगंज जाने वाली सड़क पर बॉडी को रखकर रोचाप मुख्य पथ पर जाम कर दिया गया है, बताते चलें कि भारी वाहन की चपेट में आने से अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।
Leave a comment