Jharkhand

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई आयोजित

Share
Share
Khabar365news

सद्दाम खान

लोहरदगा उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आज शनिवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित हुई बैठक में सर्वप्रथम सड़क दुर्घटना में मृत व घायल मामलों की समीक्षा की गई। इसमें दिसम्बर माह में कुल 13 सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई जिसमें 11 मृतक हैं। वहीं 07 गंभीर रूप और 02 हल्के रूप से घायल थे। पुलिस विभाग को संबंधित थानों से प्रतिवेदन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई कराने का निदेश दिया गया।
नववर्ष में पिकनिक सीजन को देखते हुए पुलिस विभाग को ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइविंग मामलों में जांच अभियान चलाने का निदेश दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा दिसम्बर माह 2023 में 177 मामलों में 3,99,800 रुपये दण्ड स्वरूप वसूल किये जाने की जानकारी दी गयी। पुलिस विभाग को हेलमेट पहनने के लिए सघन वाहन जांच चलाये जाने का निदेश पुलिस विभाग को दिया।
एनएच, रांची को एनएच 143A और एनएच 143 AG में झुकी डालियों को कटवाने हेतु वन प्रमण्डल लोहरदगा से समन्वय स्थापित किये जाने के निदेश पर डीएफओ द्वारा बताया गया कि 50 झुकी हुई पेड़ों को काटा जा सकता है। इस बिंदु पर उप विकास आयुक्त द्वारा पेड़ काटे जाने के पश्चात सड़क किनारे के पेड़ों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने हेतु पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया गया।
नगर परिषद लोहरदगा को नवडीहा स्कूल के पास सोनार टोली में बने उच्च कलवर्ट को समतलीकरण हेतु निदेश दिया गया। अपर बाजार एवं सोमवार बाजार में सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई किये जाने व दंड वसूल किये जाने का निदेश दिया। इस क्षेत्र में अतिक्रमण संबंधी नियमित अभियान चलाने का निदेश दिया गया। कचहरी चौक व अन्य चौक-चौराहों पर नियमित अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निदेश दिया गया।सिविल सर्जन लोहरदगा को गुड सैमरिटन में व्यक्ति को चिन्हित करते हुए व्यक्ति को दिए जाने वाले लाभ से लाभान्वित किये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही ऐसे नामित व्यक्ति को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा दिसम्बर माह 2023 में छोटी-बड़ी गाड़ियों के सघन जांच से दण्ड स्वरूप वसूल किये गए राशि की जानकारी दी गयी। साथ ही 31 ऑनलाइन लाइसेंस सस्पेंड किये गए।
उत्पाद विभाग द्वारा दिसम्बर माह तक कुल 193 मामलों में किये गए कार्रवाई की जानकारी दी गयी जिसमें कुल 3 लाख 83 हजार रुपये दण्ड स्वरूप वसूल किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा सड़क पर हँड़िया-दारू का व्यवसाय करने वाली महिलाओं को जेएसएलपीएस के फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान से जोड़े जाने का निर्देश उत्पाद अधीक्षक को दिया गया।कार्यपालक अभियंता आर ई ओ को पूर्व में दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित किये जाने का निदेश दिया गया।
सड़क दुर्घटनाओं का आई-राइड पोर्टल में थाना व अस्पताल स्तर से इंट्री सुनिश्चित कराये जाने का निदेश iRAD मैनेजर को दिया गया।बैठक में वाहनों के पीछे रेडियम स्टिकर, वाहनों में गलत तरीके से लिखे गए नम्बर, लोहरदगा-चंदवा पर में रम्बल स्ट्रिप समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई जिस पर उप विकास आयुक्त द्वारा आवश्यक निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए।आज की बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश्वर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, नगर परिषद प्रशासक, कार्यपालक अभियंता विद्युत,आर०ई०ओ, डीडीएमओ, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र, समाज सेवी संजय बर्म्मन, अरुण राम, समेत सड़क सुरक्षा संमिति के सदस्य व अन्य गणमान्य उपस्थित थे

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingJharkhandRanchiझारखंडब्रेकिंगरांची

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन 22 चोरी की बाइक बरामद, 15 अपराधी दबोचे गए

Khabar365newsरांची: झारखंड के रांची स्थित नामकुम थाना पुलिस ने 15 अपराधियों को...

BreakingJharkhandझारखंडब्रेकिंग

JSSC CGLकथित पेपर लीक मामला सरकार ने कोर्ट में कहा नहीं मिला लीक का कोई प्रमाण

Khabar365newsझारखंड हाई कोर्ट में JSSC सीजीएल-2023 परीक्षा में कथित पेपर लीक की...