रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
DMFT मद अंतर्गत, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रामगढ़ द्वारा पतरातू प्रखंड के ग्राम टेरपा पालु पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम टेरपा 52 नंबर पुल से ढोढी सरना देव स्थल एवं चोरगढा पुल से रखोताटांड तक पथ निर्माण का शुभ शिलान्यास आज माननीय विधायक रोशन लाल चौधरी जी के कर कमल के द्वारा नारियल फोड़कर किया ।सड़क की कुल लंबाई 2.2 किमी है। फूल मालो और ढोल नगाड़ों के साथ विधायक का स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम किया गया।
शिलान्यास के अवसर पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा है कि सड़क विकास का पैमाना होता है मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रहा हूं स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही बड़का गांव का चहुंमुखी विकास संभव है।
मौके पर जिला पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति,गंगाधर महतो, मुखिया पानो देवी , किशोर महतो , अजय रवि, अशोक पाठक, उज्जवल कुमार सिंह, विकास गिरी, नंदलाल गिरी, अविनाश कुमार ,वीर प्रताप सिंह,राम पुकार सिंह, सोना प्रताप सिंह,संजय सिंह ,लाखन सिंह, ईश्वर सिंह, तुलसी सिंह ,पिंटू सिंह, संजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Leave a comment