राँची रेल मण्डल मे मण्डल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ शराब तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के तहत अभियान चला रहा उसी क्रम मे दिनांक 23.04.2025 को आरपीएफ पोस्ट रांची एवं फ्लाइंग टीम रांची द्वारा निरीक्षक शिशुपाल कुमार के नेतृत्व मे राँची स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर तलाशी के दौरान एक सफेद रंग की थैला संदिग्ध स्थिति में पाया गया, जिसकी आसपास कोई मालिक नहीं था। काफी प्रयासों के बावजूद जब कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया, तो मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष थैले की जांच की गई और लग्ज़री व्हिस्की कि कुल 20 बोतलें बरामद कि गई जिसकी अनुमानित मूल्य: ₹6,800/- आँकी गई जिसे बाद मे ASI अनिल कुमार द्वारा मौके से जब्त किया गया और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के पश्चात जब्त की गई सामग्री को उत्पाद विभाग, रांची को सुपुर्द कर दिया गया।
इस सफल कार्रवाई में सम्मिलित अधिकारी व स्टाफ: ASI अनिल कुमार, स्टाफ आर.के. सिंह, हेमंत, प्रदीप तथा संजय यादव
Leave a comment