रूचि कुजुर ने बाल संरक्षण, अधिकार को ले कर किया बी एस एफ, ट्रेनिंग सेंटर,मेरु का भ्रमण।

Spread the love


डिप्टी कमानडेंट एच के पाठक ने बताया की, कर रहें है जागरूकता कार्यक्रम।

झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग,झारखण्ड सरकार की सदस्य रूचि कुजुर ने बी एस एफ,ट्रेनिंग सेंटर,मेरु में भ्रमण किया। इस अवसर पर बी एस एफ, ट्रेनिंग सेंटर,मेरु के डिप्टी कमानडेन्ट एच के पाठक ने रूचि कुजुर को बी एस एफ परिसर में बिभिन्न प्रशासनिक भवन, झील, केंद्रीय विद्यालय,प्रशिक्षण केंद्र, अधिकारी मेस इत्यादि का भ्रमण कराया,साथ में बाल संरक्षण, बाल अधिकार, महिला सशक्तिकरण,बच्चों को अपने कैरियर के लिए प्रेरित करने सम्बंधित विषय पर परिचर्चा किया, डिप्टी कमानडेन्ट एच के पाठक ने बताया की उनके द्वारा हज़ारीबाग के आस-पास के बिभिन्न विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जाता है। रूचि कुजुर ने बाल अधिकार और संरक्षण को लेकर झारखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहें योजना और दिशा-निर्देश के अनुपालन पर चर्चा किया, बी एस एफ द्वारा सहयोग के लिए अनुरोध किया। कैम्प में भ्रमण को लेकर इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने भी भरपूर सहयोग किया।

Leave a Reply