
जिम्मेवारी का करूंगा बखूबी निर्वहन–साजिद अली खान

हजारीबाग आल इंडिया कांग्रेस कमिटी, अल्पसंख्यक विभाग की ओर से नेता साजिद अली खान को जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी उमैंर खान ने आशा व्यक्त किया है कि कांग्रेस पार्टी के आदर्श पर चलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे एवं देश के भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करेंगे। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने आशा व्यक्त की है कि वार्ड से लेकर बूथ स्तर तक साजिद अली खान संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे एवं कांग्रेस पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि साजिद अली खान के कर्मठता, लगन व पार्टी के प्रति समर्पण को देख आलाकमान ने अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है। इधर साजिद अली खान ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने जो जवाबदेही मुझे सौंपा है। मैं उसका अक्षरश: पालन कर सांगठनिक मजबूती प्रदान करूंगा। बता दें कि पिछले दो दशक से निरंतर कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यक्रम में साजिद अली खान ने अहम भूमिका निभाया है। यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने इनके लगन और समर्पण को देखते हुए हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रवक्ता, उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष आदि दर्जनों महत्वपूर्ण पदों पर कांग्रेस पार्टी की ओर से जिम्मेवारी दी जा चुकी है। नव मनोनीत अध्यक्ष बनाए जाने पर साजिद अली खान को जिले व प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बधाई दी है।
Leave a comment