धनबाद गोधार काली बस्ती वार्ड 11में मायुमो जिला उपअध्यक्ष संदीप कौशल ने निगम घेराव को लेकर की बैठक कल 21अगस्त को नगर निगम की घेराव को लेकर मंथन जारी श्री संदीप ने बताया के निगम को जिले में क्या हो रहा है इससे उनको कोई लेना देना नहीं है सफाई व्यवस्था चौपट है अपने ही मुंह मिठ्ठू बन रही है नगर निगम बड़े बड़े होडिंग लगाते है धनबाद एक नंबर है पर है निगम को चाहिए के सर्व करें और लोगों से राय ले की धनबाद कितना स्वच्छ है कितना साफ सुथरा है वही उन्होंने कहा के धनबाद शहर में जगह-जगह निगम के द्वारा सेल्फी प्वाइंट बना दी गई है जबकि इससे आम जनों को कोई लेना देना नहीं कोई मतलब नहीं आम जनता की पैसे का दुरुपयोग नगर निगम कर रही है जनता के पैसे को सही जगह इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है वहीं उन्होंने यह भी बताया कि आज युवा वर्ग पढ़ लिख कर बेरोजगार है उनको आगे आना होगा और अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी इस बार नगर निगम का घेराव ऐतिहासिक होगा इन्हीं सब मुद्दों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है और इस ग्रहण को सफल बनाने में सहयोग करें और अपने हक की लड़ाई के लिए आगे बढ़कर मायुमो का साथ दे
Leave a comment