




दिनांक 12/07/23 हजारीबाग जिला JHAROTEF / NMOPS हज़ारीबाग इकाई के द्वारा जनसेवक संघ के समर्थन में अपने अपने कार्यस्थल पर बैज लगाकर सरकार के निर्णय के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया.राज्य के जनसेवक संघ के कर्मी अपने वेतन ग्रेड पे 2400 से घटाकर 2000 किए जाने के विरोध में विगत 63 दिनों से हड़ताल में है । इतने दिनों से हड़ताल में रहने के बाद भी विभागीय मंत्री विभागीय सचिव सुनने को तैयार नहीं है। जनसेवक साथियों के सहयोग में सभी विभागों के कर्मचारी वेतन पेंशन पर कोई प्रहार,नहीं सहेगा कर्मचारी परिवार स्लोगन वाले बिल्ला लगाकर अपने कार्यस्थल पर कार्य किया. इसके अलावा फ़ोटो व्हाट्सएप्प ग्रुप में एवं अपने ट्वीटर हैंडल से माननीय मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री को ट्वीट किया गया ताकि सरकार को ये पता चले कि जनसेवक अकेले नहीं बल्कि पूरे राज्य के कर्मचारी इनके साथ है ।सरकार किसी भी कर्मचारी संवर्ग के वेतन पेंशन में इस तरह का अनैतिक परिवर्तन करने से पहले दस बार सोचे । कार्यक्रम के तहत जिला संयोजक रंजीत वर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त महोदया, हज़ारीबाग को ज्ञापन भी दिया गया। साथ में रविंद्र चौधरी,रामविलास पासवान,शिल्पा सुहासिनी,अमित राम, संजय चन्द,मधुसूदन कुमार सिंह, राजन गुरंग,किशोरी महतो, जीतेन्द्र कुमार,प्रदीप कुमार उपस्थित थे. आंदोलन को सफल बनाने में
शशि कुमार, पवन सिंह, पवन कुमार, विनय सिंह, सुमित्रा कुमारी, अनूप मेहता, बासुदेव कश्यप, लक्मण मेहता, तान्या मैडम, इति अपराजिता, ज्योत्स्ना रंजन, अनिता कुमारी, प्रभात कुमार,पुष्पा कुमारी, मुरली दास, अभिनव कुमार, सुरेश महता, राजेश गौतम, कृष्णा कुमार,अर्जुन कुमार दास , रंजीत दास, प्रीति मिश्रा,स्वाति सुमन, अयाज़ अहमद, उत्तम सिंह,गीता कुमारी,मुमताज़,शिल्पी मैडम,मो. मोहाजिर, सुनील चौधरी एवं अन्य सैकड़ो साथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Leave a comment