
डकरा : खलारी के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने पदभार ग्रहण किया। संतोष कुमार तत्कालीन प्रखंड विकाश पदाधिकारी लेखराज नाग से प्रभार ली। नए प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार इससे पूर्व सेवा कार्मिक में थे।वे तृतीय बैच के अधिकारी हैं जिन्होंने रामगढ़,जगरनाथपुर,चान्हो, सहित कई प्रखंडों में अपनी सेवा दे चुके हैं। तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग का स्थानांतरण रांची कार्मिक में हुई है।

इस अवसर पर खलारी प्रखंड सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर प्रखंड कर्मियों द्वारा तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग को माला पहना कर एवं सॉल ओढ़ा कर विदाई दी गई। साथ ही नए प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।मौके पर ब्लॉक कोडिनेटर विनय गुप्ता,असित कुमार,अजित कुमार,सहित कई ब्लॉक कर्मी मौजूद थे ।
Leave a comment