रामगढ़ जिले के भुरकुंडा बाजार स्थित कल देर शाम अपराधियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में जाम का फायदा उठाकर घात लगाए अपराधियों ने कल देर शाम गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू साव पर अंधाधुन पांच से छह राउंड गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था इस बीच बुलेट गाड़ी के सीसे तोड़कर आरपार भी हो गया फायरिंग बाल बाल बचे गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू साव। जिले में हो रही आय प्रतिदिन घटना के बाद आज ग्रामीणों ने सौंदा बस्ती मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।

ग्रामीणों ने रात्रि में हुए हमले को लेकर भुरकुंडा रांची मार्ग को पूरी तरह से किया जामसड़क पर ही धरना पर बैठी महिलाएंजिले में लगातार हो रही गोलीबारी और भुरकुंडा के कोयला ट्रांसपोर्टर सह रेलवे रैक लोडिंग के लिफ्टर गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में किया गया है जामकुछ दिनों पूर्व नेपाल यादव पर भी अपराधियों ने चलाई थी गोलीगोली कांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी और मास्टरमाइंड का खुलासा करने के ग्रामीण कर रहे हैं मांग।
Leave a comment