रामगढ़ जिले के पतरातू लोटस लिटिल पब्लिक स्कूल मे आज सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभा और ज्ञान को साइंस एग्जीबिशन के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों के बीच प्रदर्शित किया।

स्कूल के प्रिंसिपल श्वेता सिंह एवं शिक्षिका अरूणा कुमारी ने बताया कि बच्चों के पढ़ाई का सही ढंग से प्रदर्शन करने के लिए तथा उनके द्वारा अर्जित की जाने वाली सिलेबस के ज्ञान को दिखाने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म समझकर हम लोगों ने इस साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने वाकई अपनी सोच और बुद्धिमता का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार के मॉडल्स बनाकर उन्हें अभिभावकों के बीच रखा।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मानसिक विकास और उनके अंदर आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इस आयोजन को लेकर सारे बच्चे भी काफी उत्साहित रहे और आने वाले सभी अभिभावकों एवं आगंतुकों को अपने मॉडल्स को दिखाकर उनके बारे में विस्तृत जानकारी देते नजर आए। बच्चों ने इस आयोजन को फेस्टिवल ऑफ आइडिया की संज्ञा से नवाजा।
Leave a comment