रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक
पतरातु
पतरातू थाना क्षेत्र के पालु बिंजा मुख्य सड़क के पुल से पहले पालू जंगल स्थित सड़क में मोड़ होने से स्कूटी अनियंत्रित हो गया जिससे औरमांझी से आ रहे विशेश्वर पहान, मंगल पहान, गंभीर रूप से चोटील हो गए ,

ग्रामीणों ने पतरातू थाना को घटना की सूचना दी पतरातू पुलिस पीसीआर गाड़ी से घायल दोनों को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टर नितिन तुलस्यान के देखरेख में इलाज किया गया। बताया जाता है कि विशेश्वर पहान अपने सुसराल हिन्देगीर आ रहा था।

Leave a comment