रामगढ़ जिले के पतरातु शहीद चौक स्थित दो दिनों से लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से नाली के पानी निकासी न होने से सड़क पर जलभराव से लोगों को परेशान होता देखकर आज भारतीय जनतंत्र मोर्चा सह समाजसेवी निशि पांडेय ने स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधि मीडिया से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग कर ध्यान आकृष्ट कराने का कार्य की। भारतीय जनतंत्र मोर्चा सह समाजसेवी निशि पांडेय ने कही पिछले कई वर्षों से यहां नाली जर्जर स्थिति में बंद पड़ी है वो भी मेन रोड पतरातु प्रखंड अंचल कार्यालय के नाक नीचे ये हाल है । जिस कारण बारिश से नारकीय स्थिति नाली का गंदा पानी और कचरा सड़क पर भरने से राहगीर वाहन चालकों के आवागमन में काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है लोग सड़क पर गिर पड़ भी रहें हैं। साथ ही सड़क पर बह रहे गंदा पानी से संक्रामक का खतरा भी हो सकता है।जहां एक और लोग विकास का ताल ठोक रहे हैं वहां आप पतरातु शहीद चौक के पास जर्जर सड़क नाली देख सकते हैं जहां बारिश होने से सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है टापू बन गया है। जिसे लेकर आज निशि पांडेय ने मिडिया जनप्रतिनिधि प्रशासन को इस और ध्यान आकृष्ट कराने का कार्य किया।
Leave a comment