हजारीबाग: जगरनाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरूका इचाक में आज “हमारा स्वास्थ्य और योग” पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफ़ेसर बसंत कुमार तथा संचालन प्रो राजेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता, पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान झारखंड के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे, हजारीबाग जिला योग विस्तारक प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार ,इचाक महिला प्रभारी ललिता जी एवं पी उषा जी की उपस्थिति बच्चों को कार्यक्रम में बांधे रखा। महाविद्यालय के अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि -स्वास्थ्य ही धन है और उत्तम स्वास्थ्य के आधार पर आप कोई भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं ।पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी ने कहा कि -अपने जीवन की दिनचर्या में परिवर्तन कर निरोग रह सकते हैं ।आज पूरा विश्व अपना आहार और व्यवहार में परिवर्तन कर रोगग्रस्त हो रहा है। उन्होंने बच्चों को यादास्त शक्ति बढ़ाने के लिए विभिन्न आसन एवं योग का भी जिक्र किया ।कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर विजय कुमार दास,प्रो रामप्रकाश मेहता प्रो प्रदीप कुमार तथा पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित था।
Leave a comment