दिनांक- 16/01/23 को संध्या करीब 5-6 बजे के बीच चौपारण थाना क्षेत्र के पाँच व्यवसायियों को मोबाइल नम्बर 8210070761 से पी0एल0एफ0आई0 का धमकी भरा पोस्टर भेजा गया तथा कुछ देर पश्चात दो व्यवसायियों को धमकी भरा ऑडियो क्लिप वाट्सएप के माध्यम से भेजा गया। इस संबंध में प्राप्त आवेदन पर चौपारण थाना कांड सं0- 20/23 दिनांक 17/01/23 धारा- 185/187 भा0द0वि0 एवं 17 CLA Act दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत 29/12/22 को भी चौपारण बाजार स्थित शशि चन्द्रवंशी (दैनिक जागरण पत्रकार) के मोबाइल दुकान पर अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा पी0एल0एफ0आई) का पोस्टर चिपका कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें तीन संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी गयी है । उक्त घटना के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में S. I. T. का गठन किया गया था, जो हरेक बिन्दु पर जाँच और छापामारी कर रहा है। इसी क्रम में दिनांक 16/01/ 23 को घटित घटना में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पी0एल0एफ0आई0 के तीन सक्रिय सदस्य को खूँटी से गिरफ्तार किया गया। इन सभी से पुछताछ के क्रम में बहुत अहम जानकारी प्राप्त हुआ है, जिस बिन्दु पर पुलिस अभी काम कर रही है। दोनो घटना में अभी तक छः अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी गयी है, शेष संलिप्त अन्य की तालाश जारी है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार की जायेगी। गिरफ्तार किये गये इन पी0एल0एफ0आई0 के सदस्य के विरुद्ध राँची एवं खूँटी जिला के विभिन्न थानों में दर्जनों कांड दर्ज है। पी0एल0एफ0आई0 का हेड राजेश गोप के निर्देश पर ये तीनो काम करता है, जिसमें बिजु मुंडा पूर्व में नक्सली कांड में जेल गया था। करीब पाँच वर्ष जेल में रहने के पश्चात विगत एक माह पूर्व जमानत पर मुक्त हुआ है। प्रभुदान कन्डुलना द्वारा लेवी वसूलने का काम तथा हथियार को संगठन तक पहुँचाना एवं पुलिस की गतिविधि पर पैनी नजर रखना। छोटी टोपनो द्वारा अपने नाम से सीम कर अपने पति बिजु मुंडा के माध्यम से राजेश गोप तक भेजती थी। उक्त तीनों पी0एल0एफ0आई0 का सदस्य है, जो इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
Leave a comment