लोहरदगा : लोहरदगा जिले के नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ हरकट्ठा जंगल के पास लोहरदगा-लातेहार सीमावर्ती इलाके में हुई। लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का सुप्रीमो रविंद्र यादव अपने दस्ते के साथ जंगलों में छिपा हुआ है। उसके साथ इनामी नक्सली सचिन, विशाल, कालेश्वर खेरवार और शिवजी भी मौजूद थे। ये सभी किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
सूचना मिलते ही किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर के नेतृत्व में एसएसबी, सैट और जिला बल की एक संयुक्त टीम बनाई गई। इसके बाद पेशरार थाना क्षेत्र के जंगलों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को देखकर नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बीच नक्सली घने जंगल की ओर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद इलाके में छानबीन जारी रही।
सुरक्षा बलों को सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। मौके से 51 जिंदा कारतूस, 5 खोखे, एक एसएलआर का मैगजीन, मैगजीन पाउच, 5 एंड्रॉयड फोन, 3 कीपैड मोबाइल, वॉकी-टॉकी, नक्सली पर्चे और अन्य सामग्री बरामद की गई है। लोहरदगा पुलिस का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। पूरे इलाके में अतिरिक्त बलों को तैनात कर नक्सलियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी हालत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a comment