सिमडेगा : सिमडेगा जिले के बोलबा थाना अंतर्गत समसेरा चर्च पल्ली में धर्मगुरुओं पर हुए जानलेवा हमले और 6 रुपये लाख की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिमडेगा पुलिस ने इस कांड में शामिल अंतरराज्यीय अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ओडिशा से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिमडेगा एम. अर्शी ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह घटना 09 जून 2025 को हुई थी, जब कुछ अज्ञात अपराधियों ने समसेरा पल्ली के धर्मगुरुओं पर हमला कर 6 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। इस घटना के बाद बोलबा थाना कांड संख्या 09/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर वरीय डीएसपी रणवीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर ओडिशा में छापेमारी कर इस मामले में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में दिलीप बरवा के पास से 9,000 रुपये नगद, 8 जोड़ी हैंड ग्लव्स, मास्क, हेडबैंड, कपड़े, मोबाइल फोन आदि बरामद हुए। विकास केरकेट्टा के पास से 5,000 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन, सुनिल लखवा के पास 4,000 रुपये नगद और मोबाइल फोन, अमित केरकेट्टा के पास 3,000 रुपये नगद और मोबाइल फोन तथा दीपक सिंह के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का एक और सदस्य अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में झारखंड और ओडिशा के विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी एम. अर्शी ने यह भी जानकारी दी कि यह गिरोह पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है। इस सफल कार्रवाई के लिए एसपी ने जांच टीम को 20,000 रुआपीए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
Leave a comment