सिमडेगा : सिमडेगा के रीजनल रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 2025 में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की टीम सोमवार को पटना के लिए रवाना हो गई है। इस टीम में श्वेत कुमार भारती और सौम्या स्तुति बाड़ा प्रतिभागी के रूप में शामिल हैं।
रवाना होने से पहले सिमडेगा उपायुक्त कंचन सिंह ने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “आप सभी हमारे जिले और राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पूरे आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ प्रतियोगिता में भाग लें, सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी। ऑल द बेस्ट!”
टीम के साथ उनके शिक्षक और मार्गदर्शक भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह और जोश देखने को मिला। जिलेवासियों ने भी टीम की सफलता की कामना की है और उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
Leave a comment