हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना प्रकाश में आया है। बता दे कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला अपने पति के हरकतों से काफी तंग रहा करती थी। बीते दिन महिला के पति ने 1 वर्ष पुराने बाइक को जुए में हार कर घर से बाहर चला गया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा कई बार कॉल मैसेज करने पर कोई जवाब नहीं आया। वही शख्स के पत्नी ने एक साजिश के तहत अपनी भगनी से गर्लफ्रेंड बनाकर फोन करवाया और उसे हजारीबाग के डीवीसी चौक स्थित मिलने के लिए बुलाई । बता दे की युवक ने वर्तमान में बने गर्लफ्रेंड के झांसे में आकर वह जब डीवीसी चौक स्थित मिलने आया। तब माजरा कुछ और ही देखने को मिला । बता दे की जिस गर्लफ्रेंड से युवक मिलने आया था वह कोई और युवती नहीं बल्कि उसकी सगी भगिनी ही निकली। उसकी भगिनी के साथ उनके 4 वर्षीय बच्चा सहित उसकी पत्नी भी साथ में थी। इतने में ही पति और उसके पत्नी के साथ बकझक होने लगा और आज पड़ोस के लोग जुट गए। लोगों ने ऐसी हरकतें को सुनकर काफी शर्मिंदगी भी महसूस की। वही डांट दापेट के बाद पत्नी अपने पति को घर साथ ले गई। साथ ही बाइक को जुए में हारने का बात को भी कबूल किया |
Leave a comment