रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ स्थित रामगढ़ अंचल एवं राऊता मांडू स्थित सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा डस्ट गिराकर ज़मीन कब्जे का खेल को लेकर समाजसेवी आरीफ कुरैशी ने रामगढ़ सीओ, एसडीएम से की शिकायत। बताते चलें कि भू माफिया के द्वारा डस्ट के अलावा जहरीली केमिकल गिराकर खदान और नाले को भर दिया गया वही जिससे दामोदर नदी दुसित हो रहा है, जिसे लेकर आज समाजसेवी आरिफ कुरैशी के द्वारा रामगढ़ प्रशासन को संज्ञान में दी गई जिसके बाद आज रामगढ़ एसडीएम के निर्देश पर रामगढ़ सीए घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे वहीं मौके पर भू माफिया अपने ट्रेक्टर जेसीबी लेकर घटनास्थल से गायब हो गए।समाजसेवी आरीफ कुरैशी का कहना है कि कितने गरीबों की झोपड़ी आशियाने कई एकड़ सरकारी भूमि पर बन चुके हैं जिनके पास रहने को घर मकान नहीं वह कम पैसे में जमीन खरीद कर इन माफियाओं से अपना आशियाना बना कर रह रहे है। पूरे मामले पर पहले भी प्रशासन को कई बार संज्ञान में देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई थी जिस कारण आज धड़ल्ले से जेसीबी एवं ट्रैक्टर के माध्यम से कई एकड़ पर काम जोर-शोर से हो रहा है भू माफियाओं द्वारा प्लानिंग के तहत अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं जब उक्त सरकारी जमीन में कोई अधिकारी पहुंचते तो सब भाग खड़े होते कुछ समय बीतने के बाद खदान एवं नाले की भरी हुई जमीन को अच्छी खासी रकम पर बेचते और फिर कुछ दिन रुक कर और आगे जमीन पर बढ़-चढ़कर काम करने लगते सारा काम प्लानिंग के तहत आखिर किस के आशीर्वाद से सारा खेला हो रहा है, क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है?
Leave a comment