रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ के जाने-माने समाज सेवी व बगड़िया ब्रदर्स के संचालक कमल बगड़िया ने इस बार का बजट वित्त मंत्री सीतारमण ने बहुत ही संतुलित तरीके से पेश किया है। आयकर में छूट देकर मध्यम वर्ग को राहत दी है ।प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर में नौजवानों को अधिक काम के अवसर मिलेंगे ऐसा प्रतीत होता है। रसोई गैस में अगर राहत मिलती तो मध्यमवर्ग के लिए यह अच्छा होता। किसानों का भी ध्यान रखा गया है नौजवानों का भी ध्यान रखा गया है। महंगाई का स्तर और नीचे गिरे पब्लिक को राहत मिलेगी। अच्छी बजट का इंतजार पिछले काफी दिनों से था। बहुत कुछ अवसर मिले हैं और आगे भी अच्छी उम्मीद हम लोग सरकार से करते हैं।
Leave a comment