समाजसेवी संदीप कौशल ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए किया कंबल वितरण धनबाद नया बाजार महावीर स्थान में संदीप कौशल के पहुंचते ही लोगों ने किया जोरदार स्वागत फूलमाला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया इसी दौरान श्री संदीप ने लोगो की समस्याओं को सुना और निदान करने का आश्वासन दिया संदीप कौशल ने अपने हाथों से कंबल वितरण किया इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में महावीर स्थान के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित रहे विजय किशोर अनिल जयसवाल दिलीप ठाकुर जावेद राइन इमाम कलाम आदि लोग उपस्थित रहे
Leave a comment