पुराना बाजार से बैंक मोड़ को जोड़ने वाली सड़क तालाब में हुई तब्दील
धनबाद शहर के डीएवी स्कूल रोड सड़क को उम्मीदों का सड़क कहा जाता है लेकिन विगत कुछ सालों से इसकी हालत बद से बदतर हो गई धनबाद वासियों के लिए उम्मीदों पर पानी फिर गया बताते चलें हल्की बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया और तालाब में तब्दील हो गया आए दिन हल्की बारिश से सड़क पर पानी भरने के कारण तालाब बन जाता है जिससे कि जीना मुहाल हो गया है रेल प्रशासन के द्वारा डीएवी स्कूल रोड को कड़ी मशक्कत के बाद निर्माण तो कराया गया लेकिन जितनी सुविधा सड़क से मिलनी चाहिए उतनी मिल नहीं सके बारिश नहीं है उम्मीदों के सड़क पर पानी फेर दिया सड़क तालाब में तब्दील हो गई आने जाने वाले राहगीरों को मुंह में कपड़े लगाकर जाने को मजबूर हैं पुराना बाजार सब्जी पट्टी के जितने भी सड़े गले सब्जी हो या फिर मीट मुर्गा से निकलने वाले गंदा क्यों को इसी सड़क पर बहा दिया जाता है जिससे के उठने वाले बदबू से आने जाने वाले को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब से यह सड़क का निर्माण हुआ है तब से सब्जी पट्टी के सब्जी विक्रेता भी सड़कों पर सब्जी लगाकर भेज रहे हैं और बची कुची सड़ी गली सब्जियां हो या फिर सब्जियों के पत्ते हो उन्हें सड़कों पर ही फेंक कर सब्जी विक्रेता चले जाते हैं इसीलिए कर पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान धनबाद डीआरएम एवं धनबाद के सांसद से मुलाकात कर सड़क की समस्या से अवगत कराया सड़क की समस्या से जल्द से जल्द निजात मिले इस पर भी प्रयास किया जा रहा है
Leave a comment