रामगढ़ जिले के भदानी नगर ओ पी क्षेत्र के ग्राम बिचा से एक आदिवासी युवती पिछले 11 नवम्बर 2023 से गायब है l इस सम्बंध मे ओ पी में 24//11/23 को सनहा दर्ज हुई थी, और अंततः 08/01/24 को प्राथमिकी (FIR) दर्ज हुई थी l लड़की की माँ ने धर्मांतरण करने की शंका जाहिर की थी, साथ ही बेटी के साथ अनहोनी की आशंका भी जाहिर की थी l लड़की की माँ ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सहित झारखंड के अलग अलग जांच एजेंसी के झारखंड प्रमुख को आवेदन देकर कारवाई की मांग कई बार कर चुकी है, इसको देखते हुवे, राज्य मे कार्यरत जांच एजेंसी अपने स्तर से इसकी जांच कर रही है l विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल एक टीम इस मामले की जांच हेतु भदानी नगर ओ पी आकर अभी तक कि कारवाई की अद्यतन जानकारी ली lजिसे लेकर आज राज्य स्तरीय जांच एजेंसी जांच में जुटी।
Leave a comment