रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: शनिवार को कुष्ठ रोग खोजी अभियान के तहत राज्य स्तरीय टीम ने रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान झारखंड स्टेट कंसलटेंट रांची , डॉ सिद्धार्थ विश्वाल एवं झारखंड स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ काशीनाथ चक्रवर्ती की अध्यक्षता में गठित टीम ने सर्वप्रथम चितरपुर प्रखंड के लारी एवं गोला प्रखंड के रकुवा के स्क्रीनिंग कैम्प का सर्वेक्षण किया। मौके पर कुल 112 संदिग्ध लोगों की जांच की गई एवं 9 लोगो मे कुष्ठ रोग की पुष्टि की गई साथ ही उनका रेजिस्ट्रेशन कर दवाइयों का भी वितरण किया गया।**इस दौरान उन्होंने अब तक हुए सर्वे कार्य का जायजा लेते हुए टीम ने संदिग्ध पाए गए लोगों की सही तरीके से शारीरिक जांच करने एवं कुष्ठ रोगियों का अच्छे से उपचार करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों एवं स्लम क्षेत्र के लोगों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने सर्वे कार्य में लगी सहियाओं तथा सुपरवाइजर्स को कुष्ठरोग खोजी अभियान के विषय में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी।**मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ सविता वर्मा, जिला काय चिकित्सक डॉक्टर सावंत कुमार, पीएमडब्लूयु मनीषा कुमारी एवं पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।*
Leave a comment