रामगढ़ स्थित जनसेवकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के आज 22वें दिन अब विभिन्न सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है। इसी क्रम में आज रामगढ़ विधानसभा JVM के पूर्व प्रत्याशी व समाजसेवी आरिफ कुरैशी जी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बतलाया कि उन्हें हड़ताली जनसेवकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना विभिन्न माध्यमों से मिली। उनके जनता के सरोकार वाले अनेकों कार्यों के सिलसिले में प्रखण्ड कार्यालय, रामगढ़ आना जाना होता था, जनसेवकों के कार्य में रहने से होने वाली सुविधाओं का विस्तार से चर्चा करते हुए उनकी मांगों को गंभीरता से सुन कर बतलाया कि ग्रेड पे में इस प्रकार अवांछित छेड़ छाड़ कर जनसेवकों को हड़ताल में जाने के लिए बाध्य कर दिया गया, जो सर्वथा अनुचित है। जनसेवकों के हड़ताल में जाने के कारण जनता को आने वाली समस्याओं के विषय में अवगत कराते हुए माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय कृषि मंत्री तक जनसेवकों के न्यायोचित मांग को अपने स्तर से रखते हुए शीघ्र हड़ताल खत्म कराने का आग्रह का भी भरोसा दिलाते हुए हर प्रकार से सहयोग का भरोसा दिलाया। कहा कि जनसेवकों की जायज मांगों के साथ साथ आम जनता को हो रही परेशानी से भी माननीय मुख्यमंत्री जी और कृषि मंत्री को अवगत कराया जाएगा।मौके पर मौजूद जनसेवक श्री संदीप कुमार ने बताया कि सरकार की सम्मान बचाने और अपने विभाग के कार्यों के अतिरिक्त बिना किसी अतिरिक्त लाभ के अन्यान्य विभागों में अतिरिक्त कार्य करने के चक्कर में परिवार को समय नहीं दे पाते हैं और अब ग्रेड पे कम होने से परिवार की समस्याएं और बढ़ेंगी, कम वेतन मिलने से अनेक प्रकार के समस्याओं का सामना करना होगा। अतः माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध होगा कि जल्द से जल्द मामले को संज्ञान में लेकर पूर्व की भांति 2400 ग्रेड पे लागू किया जाए। यदि संभव हो तो पूर्व की भांति चूंकि जनसेवक एक तकनीकी पद माना जाता है है, 4200 ग्रेड पे किया जा सकता है तो किसान और कृषि के हित में करना चाहिए।आज प्रत्येक जिला के धरना स्थल से जिला के प्रतिनिधियों का झारखंड राज्य सेवक संघ के राज्य कार्यकारिणी के साथ ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में आगे की रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।आज धरना में अजीत कुमार गुप्ता, उमेश कुमार, महादेव महतो, विकास प्रसाद, विनीता सिंह, उपेंद्र कुमार, छत्रधारी महतो, ज्ञानी प्रताप भारती, त्रिलोकी नाथ महतो, संजीव करमाली, जॉर्ज टुडू, परमानंद कुमार, विकास कुमार, संदीप कुमार, सुमित कुमार सिन्हा आदि शामिल रहें।
Leave a comment