डकरा : एनके एरिया डकरा के बीआईपी सभगार मे बीएमइस,एचएमएस, एटक सीटू एवं इंटक से संबंध यूनियनों के संयुक्त मोर्चा की एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता ललन प्रसाद सिंह,एवं संचालन शैलेश कुमार ने किया। ज्ञात हो कि कोयला मजदूरों का 11 वां वेतन समझौता सम्पन्न हो चुका है,जिसका बढ़ा हुआ वेतन जुलाई माह से मिलना भी शुरु हो चुका है,और एरियर का भी भुगतान हो चुका है।इस संबंध मे कुछ कनीय अधिकारी जब्बल पुर ,उच्च न्यालय मे एक मामला दायर किये थे ,जिसमे कहा गया था कि डी पी ई(डिपार्मेंट ऑफ पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइज) के नियम के अनुसार कर्मचारियों का वेतन अधिकारियों से ज्यादा नही होना चाहिए, इसी आधार पर माननीय जब्बलपुर उच्च न्यालय ने एक आदेश पारित कर कर्मचारियों के 11 वां वेतन समझौता को ख़ारिज कर दिया। इस आदेश से कोयला कर्मचारियों का ११ वां वेतन समझौता मे बढ़ा हुआ वेतन और इसका एरियर सारा पैसा रिकभरी की स्थिति में आ गई है । इस स्थिति से निपटने के लिए कोयला उद्योग मे कार्यरत सभी केंद्रीय श्रम संगठन पूरे हिंदुस्तान के कोयला उद्योग मे 5 से 7 अक्टूबर को तीन दिवसीय हड़ताल का घोषणा किये है।तथा पूरे देश के क्षेत्रीय कार्यालयों पर दिनांक 3 अक्टूबर को विशाल प्रदर्शन का निर्णय लिए है।इसी के अलोक मे एनके एरिया के संयुक्त मोर्चा ने आज बीआईपी सभगार डकरा मे बैठक कर कल से सभी परियोजनाओं एवं सर्विस यूनिटो मे गेट मीटिंग करने का निर्णय लिया है, साथ ही प्रबंधन के बिभिन्न फोरम पर ऑफिसर एसोशियेशन के प्रतिनिधित्व का बिरोध किया है।गेट मीटिंग का कार्यक्रम इस प्रकार है।
दिनांक 21 सितंबर को केडीएच कारगील में 22 सितंबर को रोहिणी 23 सितंबर को डकरा ,आरआर सॉप ,सीएचडी उसके बाद सभी सर्विस यूनिटो एवं कार्यालयों मे जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा।आज के बैठक मे सीसीएल सीकेएस ( बी एम एस) से मनोज कुमार रजक,अमर भूषण सिंह,गोबिंद महतो,पी के पाठक,राम स्वरूप राम,आर के एम यू, (एच एम एस) से सुनील कुमार सिंह,जिआउल् हसन खान,सी एम यू (एच एम एस) मिथिलेश कुमार सिंह,ध्वजा राम धोबी,एस एन सिंह,रामा उरांव,प्रधान मुंडा, बिनोद सतनामी,रमेश कुमार सिंह,एन सी ओ ई ए (सीटू)से बरून कुमार गोराई, उदय कुमार सिंह, किशुन महतो,राजेंद्र लोहार,लालचंद लोहार,रामाकांत मिश्रा,यू सी डब्ल्यू यू(एटक) से प्रेम कुमार,कृष्णा चौहान,दिनेश भर,इंटक से अजय कुमार सिंह,ए जे के एस एस (एटक) से हरेंद्रसिंह, कन्हाई पासी, मो सज्जाद,जगदीश चौहान,बी सी के यू,(सीटू)से रतिया गंझु,इरफ़ान खान,जे सी एम यू(सीटू) से रंथू उरांव,जगरनाथ महतो सहित दर्जनों युनियन पदाधिकारी एवं मजदूर उपस्थित थे।
Leave a comment