रांची जिले के मैक्यूलूसीगंज रेलवे लोको पायलट में कार्यरत भुरकुंडा जवाहर नगर निवासी राजू साव पिता बिंदा साव का संदेहास्पद मौत हो गई। जिसे लेकर परिवार में शौक़ की लहर है। बताते चलें कि एक सप्ताह पुर्व राजू साव का विवाह हुआ था लेकिन सूत्र के अनुसार किसी बात को लेकर राजू साव मानसिक तनाव में चल रहा,घर वालों को सूचना मिली रेलवे लोको पायलट में कार्यरत राजू साव का शव ड्यूटी स्थल से दो किलोमीटर दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास गंभीर चोटिल अवस्था में संदेहास्पद शव पड़ा मिला है।जिसे लेकर रेलवे पुलिस के सहयोग से झारखंड पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की गई। जिसके बाद आज परिजनों द्वारा शव को भुरकुंडा जवाहर नगर लाई गई और अंतिम संस्कार किया गया।वहीं इस घटनाक्रम के बाद लोगों द्वारा इसे हत्या आत्महत्या हादसा तीनों दृष्टिकोण से देखें जा रहें।
Leave a comment