वाइस चेयरमैन बनाए जाने पर सैयद कामरान हसीब का दारूल क़ज़ा हजारीबाग में
भव्य स्वागत
हजारीबाग। एदार-ए-शरिया झारखंड ने अपनी शाखा उल्मा मशाईख बोर्ड झारखंड का वाइस चेयरमैन एदार-ए-शरिया हजारीबाग के सदर सैयद कामरान हसीब को नियुक्त किया है। सैयद कामरान हसीब लंबे समय से सदर की हैसियत से अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। उनके संगठनात्मक अनुभव, धार्मिक सेवाओं और समाजहित में निरंतर सक्रिय भूमिका को देखते हुए एदार-ए-शरिया झारखंड ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
उल्मा मशाईख बोर्ड झारखंड के वाइस चेयरमैन बनाए जाने पर गुरुवार को दारूल क़ज़ा जामा मस्जिद हजारीबाग में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एदार-ए-शरिया हजारीबाग के चीफ क़ाज़ी सह ख़तीब व इमाम जामा मस्जिद हजारीबाग मुफ़्ती अब्दुल जलील सादी, नायब क़ाज़ी मुफ़्ती मोहिब रज़ा फ़ैज़ी, सेक्रेटरी क़ारी दानिश इक़बाल, मुख्य संरक्षक क़ारी ज़फ़र अकील, नायब सदर इरफान अहमद काजू व साबिर कुरैशी उर्फ़ बब्लू, नायब सेक्रेटरी रफ़अत इमाम राजू, ख़तीब व इमाम जामा मस्जिद मसरातू मौलाना मोहम्मद मुमताज़, ख़तीब व इमाम पसई मस्जिद मौलाना मोहम्मद एजाज़, क़ारी हबीबुर्रहमान तथा नायब इमाम जामा मस्जिद हजारीबाग क़ारी हसीब रज़ा स्माइली समेत बड़ी संख्या में उलेमा व जिम्मेदारान मौजूद रहे।
इस मौके पर सैयद कामरान हसीब ने एदार-ए-शरिया झारखंड के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं अमानत समझकर पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाऊंगा।
Leave a comment