
हजारीबाग: पगमिल स्थित गॉड ग्रेस पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन वर्ग X की छात्रा कायनात और शिफा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से किया गया। जिसमें वर्ग I एवं वर्ग III की छात्राएं शामिल थी। विभिन्न प्रेरणादाई एवं मनोरंजक गीतों पर सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। वही वर्ग VIII की ज़ीनत एवं वर्ग X की सना ने अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ग VII एवं VIII के विद्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया।शिक्षकों में खालिद अख्तर, मो. मेहताब, मो. मुकर्रम तथा शिक्षिका रफत जमा एवं बॉबी प्राशर ने अपने भाषण के जरिए शिक्षा एवं शिक्षकों के महत्व को उजागर किया।
उप-प्राचार्य रिजवानूल अंसारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों की सराहना की तथा बच्चों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। निदेशक श्री अमीर अल्ताफ ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षा के प्रति योगदान को बताया। उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ने एवं भविष्य में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। अंत में बच्चों ने उपहार देकर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिक्षक मेहताब, खालिद, मुकर्रम, अफाक एवं शिक्षिका पिंकी, तरन्नुम, नसरीन, अफ़्शी, फरहाना, शीनम,सबीना, मुसर्रत, शमा, बॉबी,रफत आदि शामिल थे।
Leave a comment