बिहार : बिहार विधानसभा के पहले चरण के मतदान के बीच बड़ी खबर आ रही है कि एक तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर लखीसराय में हमला हुआ हैं। वहीं दूसरी ओर छपरा में डॉ सत्येंद्र यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजद समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार को घेर लिया और चप्पलें फेंकी साथ ही “मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। हालांकि मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं। विजय सिन्हा ने आरोप लगाया है कि राजद के गुंड्डों ने हमला किया।
दूसरी तरफ छपरा के मांझी विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर गांव में सीपीएम के प्रत्याशी डॉ सत्येंद्र यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी पर भी हमला किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वाहन के शीशे तोड़े गए हैं। जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश बन आया है। वहीं पुलिस प्रशासन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Leave a comment