सपही नदी में घटना की जांच पड़ताल करते पुलिस
डकरा। खलारी कोयलांचल क्षेत्र में अज्ञात अपराधी गिरोह के सदस्यों ने एक बार फिर अपनी आपराधिक गतिविधियों से दहशत फैला दी है। मंगलवार को गिरोह ने दो अलग-अलग स्थानों पर उत्पात मचाया। पहली घटना डकरा क्षेत्र की है, जहां स्क्रैप कटिंग का काम कर रहे मजदूरों पर गिरोह ने हमला बोल दिया। मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की गई और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। दूसरी घटना चुरी सपही नदी के पास की है, जहां अवैध बालू कारोबार से जुड़े बालू माफिया गिरोह के सदस्यों ने मजदूरों पर हमला किया। ये मजदूर ट्रैक्टर में बालू लोड कर रहे थे। गिरोह ने मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए रंगदारी की मांग की। घटना से इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया है। इन घटनाओं की सूचना मिलते ही खलारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि अपराधी गिरोह पहले भी खलारी कोयलांचल क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरोह की बढ़ती गतिविधियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस संदर्भ में खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में किसी ने भी थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। पुलिस अपराधियों को घर पकड़ में लगातार संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है उन्होंने कहा अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे।
Leave a comment