
रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
सरना उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को विद्यालय का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के माननीय विधायक रोशन लाल चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही समाज की उन्नति का एकमात्र आधार है। उन्होंने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्थान ने क्षेत्र के युवाओं को शिक्षित कर देश सेवा के योग्य बनाया है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अनुशासन और कड़ा परिश्रम करने की सीख दी और विद्यालय के विकास हेतु हर संभव सरकारी सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें स्थानीय लोक नृत्य और देशभक्ति गीतों ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पढ़ी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर पालु पंचायत के सम्मानित मुखिया श्रीमती पानो देवी ,कटिया पंचायत मुखिया किशोर महतो, कोतो पंचायत समिति सदस्य बीना देवी, आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य अशोक पाठक ,आजसू पार्टी के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश सिंह, जिला महासचिव अजय रवि, समाजसेवी धनेश्वर महतो ,रामेश्वर महतो ,राजू कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोपाल महतो, सचिव जगदेव कुमार , प्रधानाध्यापक राम अवतार महतो ,अजीत कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a comment