Jharkhand

हजारीबाग कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल ग्राउंड में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Share
Share
Khabar365news

आयोजन का प्रारंभ विद्यालय के माननीय प्राचार्य डॉक्टर एहसान उल हक द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया एवं विद्यालय के एनसीसी एवं स्काउट गाइड की छात्र-छात्राओं ने बैंड धुन पर परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दिया गया इसके बाद मुख्य अतिथि बी एस राठौर को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर सम्मानित किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एहसान उल हक ने अपने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों का अभिवादन करते हुए कहा की आज हम अपने देश की आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के तले अपना 74 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम विविधताओं से भरे विशाल देश भारत जिसके एकता का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है जिसके सामने हम तमाम देशवासी नतमस्तक होते हुए इस गणतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी में आहुति देने वाले असंख्य अमर शहीद बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं एवं आजादी में योगदान देने वाले देश प्रेमियों को याद करते हैं। देश की नव निर्माण में अपना योगदान देने के लिए उनके पद चिन्हों पर अग्रसर होने के लिए संकल्प लेते हैं हम सभी को अपने संविधान के ऊपर गर्व है कि यह विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है एवं आजादी के बाद बीते इतने वर्षों से देश को प्रगति के पथ पर बढ़ाने के लिए सभी देशवासियों को मार्गदर्शन करती रही है। अपने संविधान पर ना सिर्फ तमाम भारतवासियों की असीम श्रद्धा है बल्कि पूरे विश्व को भी इस पर बड़ा विश्वास है पूरे विश्व के सामने हम भारतवासी गन अपने संविधान के सुझाए रास्तों पर चलते हुए कई मिसाल पेश की है। आज पूरा देश अपने नवनिर्माण में रत है। हम सब की असीम श्रद्धा अपनी संविधान पर होने के कारण तमाम देशवासी अपने मतभेदों को भूल कर एकता के सूत्र में बंधे हैं और अपने तिरंगे को सर्वदा उच्च बनाए रखने में अपना सौभाग्य मानते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन शब्बीर अहमद ने कहा की यह ओएसिस स्कूल अपने माननीय कुशल प्राचार्य डॉक्टर एहसान उल हक के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं गन की असीम मेहनत के कारण पूरे हजारीबाग शहर में एक मिसाल पेश किया है। काफी कम समय में यहां की विद्यार्थी गन देश के नवनिर्माण में आगे बढ़े एवं उन्हें पूरा विश्वास है यह सिलसिला हर एक नए मुकाम को पीछे छोड़ते हुए और नए मुकाम बनाएंगे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का अद्भुत नजारा पेश किया है जिस पर उन्हें गर्व है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रस्तुति यहां के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन क्षमता एवं मेहनत को प्रदर्शित करता है। निश्चित ही उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन एवं मेहनत एक मिसाल बनकर देश के नव निर्माण में निश्चित ही भागी बनेगा तथा यह देश की आजादी दिलाने वाले एवं इससे अक्षुण बनाए रखने वाले तमाम अमर शहीद बलिदानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई सभी को देते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को संकल्प दिलाते हुए आह्वान किया कि वे अपनी कड़ी मेहनत से अपना सर्वोत्तम योगदान देकर अपना एवं विद्यालय का नाम रौशन करते हुए देश का नाम भी ऊंचा करेंगे क्योंकि वे ही कल के भविष्य हैं उनके आवाहन से उपस्थित सभी विद्यार्थीगण खड़े होकर जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से आवाज बुलंद करते हुए जय हिंद के नारे लगाने लगे। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि बी एस राठौर ने कहा कि सचमुच ओएसिस स्कूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति ना सिर्फ सराहनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है। यहां के प्राचार्य युवा हैं परंतु इनका नेतृत्व अति उत्कृष्ट है जिसके कारण यहां के सभी कर्मी एक सूत्र में बंध कर अपना उत्कृष्ट योगदान से विद्यार्थियों को इस प्रकार तराशने का काम किया है। आज का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय योग्य है। उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा उनकी शुभकामनाएं सदैव विद्यालय के साथ बनी रहेगी। उन्होंने कहा की आगे भी यह विद्यालय दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की के पथ पर अग्रसर बना रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के ट्रस्टी आसमा शिरीन, फरहा नाज़, युसूफ अहमद एवं पीटर पैटर प्री स्कूल की प्राचार्या नाजली जफर को कार्यक्रम में बने रहने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में आए पत्रकार गणों का भी उन्होंने शुक्रिया अदा किया एवं आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी छात्र छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों का भी धन्यवाद किया। कार्यक्रम को विशेष रुप से सफल बनाने के लिए विद्यालय के उप प्राचार्य इम्तियाज आलम सादुल हसन, मुजम्मिल हुसैन, रागिनी सिन्हा एवं सभी शिक्षक शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingJharkhandRanchiझारखंडब्रेकिंगरांची

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन 22 चोरी की बाइक बरामद, 15 अपराधी दबोचे गए

Khabar365newsरांची: झारखंड के रांची स्थित नामकुम थाना पुलिस ने 15 अपराधियों को...

BreakingJharkhandझारखंडब्रेकिंग

JSSC CGLकथित पेपर लीक मामला सरकार ने कोर्ट में कहा नहीं मिला लीक का कोई प्रमाण

Khabar365newsझारखंड हाई कोर्ट में JSSC सीजीएल-2023 परीक्षा में कथित पेपर लीक की...