हजारीबाग। कोर्रा थाना पुलिस ने डकैती जैसी जघन्य घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 18/10/2025 को गुप्त सूचना के आधार पर कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनहरी हिल, फोरेस्ट एरिया के आसपास डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा था, जिसमें 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए हथियार एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था, जबकि कुछ अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे थे। इस संबंध में कोर्रा थाना कांड संख्या 185/2025, दिनांक 18/10/2025, धारा 310(4) B.N.S. एवं 25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उक्त कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी पु० अ० नि० अजीत कुमार के निर्देशन में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में दिनांक 18.12.2025 को घटना में शामिल दो अन्य फरार अभियुक्तों — अंकित कुमार (उम्र 23 वर्ष), पिता अशोक कुमार एवं विक्की कुमार (उम्र 18 वर्ष), पिता महेन्द्र प्रसाद, दोनों निवासी कोरियाडीह, थाना बरही, जिला हजारीबाग — को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से संबंधित एवं अपराध में प्रयुक्त कई कीमती सामानों को बरामद किया है, जिनमें लगभग 9.50 ग्राम वजन का पांच कड़ी सोना जैसा सिकड़ी का टुकड़ा व हुक, एक सैमसंग S23 अल्ट्रा मोबाइल, रेडमी, ओप्पो, वनप्लस नॉर्ड एवं आईक्यू कंपनी के स्मार्टफोन शामिल हैं। पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइल फोन डकैती की योजना एवं आपराधिक गतिविधियों से जुड़े अहम साक्ष्य हैं।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी पु० अ० नि० अजीत कुमार की सूझबूझ, सख्त रणनीति एवं अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति की सराहना की जा रही है, वहीं छापेमारी दल में शामिल पु० अ० नि० बिट्टू रजक की सक्रिय भूमिका, त्वरित कार्रवाई एवं जमीनी स्तर पर निगरानी इस सफलता की मजबूत कड़ी साबित हुई। वर्तमान में गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सघन छापेमारी जारी है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों में भय का माहौल है और आम जनता ने कोर्रा पुलिस की तत्परता एवं कार्यशैली की खुलकर प्रशंसा की है।
Leave a comment