डकरा : चुरी में प्रभावित प्रतिरोध मंच की एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता नागेश्वर महतो व संचालन सुनील सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया कि परियोजना से प्रभावित एवं विस्थापितों की 14 सूत्री मांग प्रबंधन के समक्ष रखा गया। मांग में चुरी परियोजना में कार्य कर रही जॉय माईनिंग कंपनी में स्थानीय बेरोजगार युवा को रोजगार दिया जाए, परियोजना से सटे गाँव धवैयाटांड, मान्हुटांड में बिजली पानी सड़क का व्यवस्था, रैयत की नौकरी एवं मुआवजा, चुरी कॉलोनी एवं राय में रोड लाईट एवं चुरी मैदान का सुंदरीकरण, चुरी पुल के बगल में बाउन्ड्रीवाल दे ताकि दूर्घटना न घटे,कॉलोनी के सब स्टेशन में 1 केबीए का ट्रांस्फरमर लगाया जाए,स्थानिय संवेदक को कार्य, रोड सेल में कोयला को बढ़ाया जाय, लोगो को रोजगार मिल सके,डकरा जी० एम० ऑफिस से बी० ओ० सी० लाएन्स क्लब तक रोड के बगल से मोटर साईकल आने जाने का रास्ता बनाया जाए,खदान से निकलने वाले पानी को चुरी सफी नदी में गिराया जाए,चुरी परियोजना के रोड मोड में 25% लेबर लोडिंग कराया जाए, चुरी परियोजना में नया स्कूल बस और एक ऐम्बुलेंस दिया जाए। सहित अन्य मांगों को लेकर बैठक किया गया। प्रबंधन दिए गए माँगों पर जल्द से जल्द विचार करे नहीं तो परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रभावित प्रतिरोध मंच धरना देगी। जिसकी पुरी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।
Leave a comment