CPIM नक्सली नकुल यादव के दस्ता सदस्य में रह चुके नक्सली जगन लोहार की गिरफ्तारी!
सद्दाम खान:- पेशरार
पेशरार लोहरदगा:- जिले के पेशरार थाना पुलिस बल और SSB 32वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने किया पूर्व नक्सली को गिरफ्तार आपको बता दे की लोहरदगा पुलिस अधीक्षक एवं कमांडेड 32 वीं सशस्त्र सीमा बल लातेहार के दिशा निर्देश में गुप्त सूचना का आधार पर जी कंपनी सशस्त्र सीमा बल किस्को के कंपनी कमांडेड इंस्पेक्टर मनीष कुमार चौबे व पेशरार थाना प्रभारी गैलेन रजवार के नेतृत्व में पेशरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोरद गाँव के आस-पास में छापेमारी अभियान चलाया गया छापेमारी अभियान के क्रम में CPI(M) ग्रुप के हाईकोर नक्सली जगन लोहार पिता चुलवा लोहारा उर्फ फूलवा लोहरा को रोरद गाँव के करंजटोली के रहने वाले निवासी को उनके निवास स्थल घर से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार नक्सली के ऊपर लातेहार जिले के छिपादोहर थाना के कांड संख्या 14/ 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें गिरफ्तार नक्सली छिपादोहर के रमनदाग जंगल में हुए पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में शामिल था इसके अलावा यह नक्सली 17 सी एल ए एक्ट का भी आरोप है जो CPIM नक्सली नकुल यादव के दस्त सदस्य में भी रह चुका है यह पिछले कई वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था टीम गठित कर गुप्त सूचना का आधार पर हाईकोर नक्सली को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है
Leave a comment