रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना में ज़मीन बेचने का प्रलोभन देकर फर्जी तरीके से एग्रीमेंट व पैसा गमन कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया। जहां भुक्तभोगी ने रामगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है कहा निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं आरिफ अहमद कुरैशी उम्र लगभग 40 वर्ष पिता स्व० शमीम अहमद कुरैशी, साकिन गोलपार, थाना व ज़िला रामगढ़ का स्थानीय निवासी हुं। कुज्जु ओपी क्षेत्र के मुर्पा बस्ती निवासी विनोद कुमार सोनी पिता नरेश प्रसाद सोनी ने दिनांक 02/11/2020 को 03 डी० भूमि का एग्रीमेंट मेरे साथ किया था। एग्रीमेंट में प्रति डिसमिल 1,60000 रुपया की दर से रेट तय हुआ था। मैंने एग्रीमेंट में नगद 1,50,000 रुपया पेमेंट किया है। बाकी का रक़म रजिस्ट्री के समय देने की बात तय हुई थी। विनोद सोनी ने मेरे साथ धोखाधड़ी कर पैसे ठगा था जिसके वजह से मैंने कुज्जु ओपी में आवेदन दिया और आवेदन देने पर मुझे न्याय मिला विनोद सोनी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, जब विनोद सोनी जेल के अंदर था उसे बेल नहीं मिल रही थी तब विनोद सोनी के पिता नरेश प्रसाद सोनी एवं उनके रिश्तेदार सुखदेव सोनी दोनों कुज्जु निवासी ने मुझसे संपर्क किया मुझे उन्होंने अपनी बातों का आश्वासन प्रलोभन में फसा लिया नरेश प्रसाद सोनी ने मुझसे एग्रीमेंट किया कि तुम अभी ₹40000 ले लो बेटा बाकी का पैसा 31 दिसंबर 2021 को दे दूंगा मेरा बेटा जेल से निकले या ना निकले या पैसा का देनदारी मेरे साथ है नहीं देने पर मेरे ऊपर तुम कानूनी कार्रवाई करवाने के लिए स्वतंत्र हो मुझे नरेश प्रसाद सोनी एवं सुखदेव सोनी ने अपनी बातों में ले लिया मैंने 16,10,21 को रामगढ़ छतर मांडू स्थित कोर्ट में एग्रीमेंट कर ₹40000 प्राप्त किया फिर 31,12,21 को तगादा किया तो मुझे 50000 लोहा टोला स्थित राजेंद्र ज्वेलर्स दुकान में प्राप्त हुआ उसके बाद टाइम पे टाइम लेने लगे और मुझे रामगढ़ से कुज्जु दौड़आते रहे बहुत मिन्नते फरियाद करने पर अपने छोटे बेटे के गूगल अकाउंट से 11,01,2022 को मेरे गूगल अकाउंट पर 10,000 पेमेंट किया गया मेरा बकाया अब ₹50000 रहा, जब भी मैं पैसा मांगता हूं नरेश प्रसाद द्वारा प्रलोभन दिया जाता है तुम्हारा पैसा दे देंगे लेकिन मिलता नहीं अब उसका बेटा विनोद सोनी जेल से छूट कर आ चुका नरेश सोनी का कहना है कि मेरा बेटा विनोद पैसा देगा मैंने कहा तो आपने मुझसे जालसाजी कर झूठा एग्रीमेंट क्यों किया पैसा नहीं देना था तो यानी आप लोगों को बुड़बक बनाते हैं तब नरेश सोनी ने अदर भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे जान से मारने धमकी देने लगे फिर मैंने विनोद सोनी को फोन लगाया और सारी बातों को टेलीफोन एक माध्यम से उसके सामने रखा विनोद सोनी ने कहा पैसा का जिक्र दोबारा किया तो जान से हाथ धो बैठोगे तुम मुझे जानते हो मैंने खुद ही अपना खनन करवाया था और प्रशासन के हाथ में धूल झोंक चुका हूं प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर पाया और ना ही कुछ कर पाएगा वह तो तुमने मुझे गलती से भेज दिया था जेल।अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि मेरे दिए हुए आवेदन पर जांच कर उचित करवाई करने का कृपया प्रदान करें।
Leave a comment