डकरा : चुरी पूर्वी पंचायत में लगी जनता दरबार की सूचना पंचायत के मुखिया सेवा उराँव ने पंचायत के ग्रामीण जनता को सूचना दिया ही नही। ग्रामीणों को सूचना नही मिलने से जनता दरबार में विभिन्न विभागों का स्टाल खाली पाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि पहले बताया गया कि पंचायत भवन में जनता दरवार लगेगा पर पंचायत भवन में नही लगा कर जनता दरवार लगाने की जगह को बदल कर चुरी क्लब में रखा गया

जिससे ग्रामीणों का पता ही नही चल पाया ततपश्चात ग्रामीणों को लेट कुबेर पता चला तो जनता दरबार के पास पहुँचे लेकिन योजना से वंचित रह गए। उधर ग्रामीणों ने मुखिया पर आरोप लगाते हुए बताया कि जिसे योजना का लाभ मिलना था,

उसे नही मिला। पंचायत के मुखिया गरीब अमीर को एक ही तराजू में तौल कर कई योजनाओं का लाभ सरकारी मुलाजिम के घर वालो को दिलाने का कार्य किया । क्योकि जो सूची मुखिया ने ग्रामीणों असहाय लोगो का बनाया था उसे अधिकारियों को नही सौपा और सीसीएल के कई कामगारों के परिवार वालो को लाभ दिला दिया गया।जिसमे से ज्यादा तर सीसीएल कामगार के पत्नी,माता पिता को ही धोती साड़ी, कंबल का वितरण हुआ। बताया गया कि पंचायत के 100 प्रतिशत लोगो में मात्र 10 प्रतिशत गरीब असहाय लोगो को लाभ मिला। ग्रामीणों में मुखिया के प्रति नारजगी है। वही मुखिया सेवा उराँव ने कहा कि यैसे कोई बात नही जिन लोगो का नाम छूट गया उसे देखा जायेगा और वैसे लोगों को चिन्हित कर लाभ दिलाया जायेगा।
Leave a comment