रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित आज खालसा साजना दिवेश वा बैसाखी का त्योहार गुरुद्वारा सिंह सभा भुरकुंडा सेंट्रल के प्रांगण में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सिख समुदाय में नौजवान बच्चों में दस्तार मुकाबला करवाया गया दर्जनों बच्चों ने दस्तार मुकाबले में हिस्सा लिया इसके अलावा इलाके की संगतो ने गुरुद्वारा में आकर गुरु जश कीर्तन गायन किया सुबह से ही गुरबाणी का पाठ चलता रहा सुखमणि साहब का पाठ हुआ उपरांत आई हुई संगतों ने गुरु महाराज का जस कीर्तन किया लगभग 1:30 बजे गुरु महाराज का लंगर शुरू हुआ सैकड़ों संगतो ने आकर लंगर ग्रहण किया इस समय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य सुबह से लेकर शाम तक हाज़िर रहे जिसमें प्रधान लाल सिंह सचिव तजिंदर तरहण, कोषा अध्यक्ष निशांत सिंह इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, जसपाल सिंह, अमर सिंह, नरेंद्र सिंह रेखी, गुरदीप सिंह, गुरूद्वारा के ग्रंथि जरनैल सिंह जी, नवजोत सिंह आर्य सिंह प्रियांशु सिंह मोनू सिंह साजन सिंह पीयूष सिंह इसके अलावा बच्चों में दस्तार मुकाबला करवाने के लिए विशेष तौर पर गुरमीत सिंह मीत टोरी चंदवा से पहुंचे हुए थे, इसी तरह गुरुद्वारा कमेटी की महिलाएं बीबी जसवीर कौर कमलेश कौन छाबड़ा उषा कौर अनीता कौन जसमीत कौर राज कौर रेखा कौर सरबजीत कौर बीबी करमी कौर आदि हाजिर रहे, इलाके की सैकड़ों संगतों ने आ कर गुरू जस कीर्तन किया और लंगर ग्रहण किया।। सुबह से शाम तक लोगों गुरू प्रेम में भीगे रहे ।।।
Leave a comment