इचाक के स्वतंत्रता सेनानी रुद्रनारायण महतो के पुत्र और क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी रहे जयनारायण प्रसाद मेहता एवं उनकी पत्नी सरिता देवी की चौथी पुण्य तिथि उनके समाधि स्थल में गुरुवार को मनाई गई। बताते चलें कि स्व मेहता अपने पिता स्वतन्त्रता सेनानी रुद्रनारायण महतो के नक्से कदम पर चलते हुए। पूरे क्षेत्र में एकता और समाज मे समानता पर जोर देते रहे। उन्होंने अपने जीवन काल मे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रहे। उनके भाई और भाजपा के वरिष्ठ नेता आरके मेहता ने भी उन्ही के प्रेरणा स्रोत से झारखण्ड के आंदोलन में समर्पित रहे। स्व मेहता शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया। बालाओं को शिक्षा उच्च शिक्षा के लिए दूरदर्शी सोच को रखते हुए अपने पैतृक गांव बरकाखुर्द में 1983 में उच्च विद्यालय की स्थापना की जिसमे आज सैकड़ों छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। इतना ही नही उन्होंने बरकाखुर्द में जेएनएम इंटर कॉलेज की भी स्थापना की। वह अपने जीवन काल मे बिना कोई पद पोस्ट के समाज के बीच हमेशा जनकल्याण का कार्य करते रहे। 1 फरवरी 2020 को उनका देहांत हो गया। उनकी स्मृति में उनके पुत्र और सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता, शिक्षक श्रीकांत मेहता ने अपने माता पिता के याद में समाधि स्थल का निर्माण कराया। जहां आज उनकी समाधि स्थल, उच्च विद्यालय बरकाखुर्द और जेएनएम कालेज में चौथी पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि पुण्य तिथि और जयंती खास लोगो की ही मनती है। और इन्ही खास में से स्व जयनारायण मेहता थे। आज का कार्यक्रम तभी सफल माना जायेगा जब उनके सपनों को उनके पुत्रो ने पूरा करेंगे। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, आरके मेहता, जदयू नेता अर्जुन मेहता पूर्व मुखिया सुनील मेहता आदर्श युवा संगठन के गौतम मेहता, जयनन्दन मेहता, हरिहर मेहता, पुत्र और सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता, मुखिया और पुत्रबधू सीता कुमारी, संजू कुमारी, पुत्र श्रीकांत मेहता, पुत्री रेखा कुमारी, मुखिया किरण देवी, संगीता देवी, पबरा मुखिया सोनी कुमारी, पंसस प्रदीप मेहता, प्रयाग पासवान, पूर्व मुखिया अशोक यादव उप मुखिया विक्रम मेहता समाजसेवी बीरबल मेहता, रामजय प्रसाद हिंदू युवा संघ के मनोज मेहता लोकनाथ महतो भोला महतो, प्रमोद प्रसाद मेहता मनोज कुमार, लखन मेहता, नागेश्वर मेहता, अयोध्या मेहता, घनश्याम मेहता, रामसेवक गुप्ता, विक्रम मेहता, उच्च विद्यालय बरकाखुर्द के प्रिंसिपल बैजनाथ प्रजापति, सेवा निवृत्त शिक्षक अर्जुन प्रजापति, अजय मेहता, देवनाथ मेहता, रामटहल मेहता, इंद्रदेव मेहता, किशोरी प्रसाद मेहता, कृष्ना मेहता, मनोज मेहता,मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार बिनोद मेहता, कमल प्रजापति, बादल कुमार, राजेश कुमार, प्रेम मेहता, विकास कुमार, मनोज कुमार, अरुण कुमार, नेहा कुमारी, सोनम कुमारी, संध्या, सुप्रिया, अंकित, आदित्य, डमडम, पूनम और ममता कुमारी केदार प्रसाद मेहता गौरी मेहता मुकेश कुमार समेत सैकड़ो ग्रामीण के साथ साथ सभी स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल थे।

Leave a comment