रिपोर्ट मंसूर खान ब्यूरो के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ जिले में इन दिनों सड़क दुघर्टना आम बात हो गई है जिले में आय प्रतिदिन दिन सड़क दुघर्टना की खबर सुन सकते हैं ऐसा ही घटना फिर आज रात नेशनल हाइवे 33 फोरलेन के रामगढ़ कोठार पुल मोड़ पर हुई जहां रांची से हजारीबाग जा रहे आइटेन कार जेएच 02 जेड-2809 को एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रामगढ़ थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

घायलों में कार चालक सलाउद्दीन राजन, मो. रफीक, मो. जाहिद, मो रिजवी शामिल हैं।कार चालक ने बताया कि वे सभी पगमल हजारीबाग के निवासी हैं। ये लोग अपने एक रिश्तेदार को रांची रेलवे स्टेशन में ट्रेन में बैठाकर हजारीबाग लौट रहे थे। इसी बीच कोठार पुल के मोड़ पर एक टैंकर ने धक्का मारते हुए भाग गया। कार पलटने के बाद सभी घायल कार में चिल्ला रहे थे। इसी बीच वहां से गुजर रहे रोड सेफ्टी के इंजीनियर ऋषि कांत ने लोगों की मदद से घायलों को कार के अंदर से निकाला। कार में फंसे लोगों को काफी चोट आई थी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। मौजूद लोग कार से धुआं उठता देख आग लगने के भय से मदद करने से भी कतराते रहे।
Leave a comment