Sudip Singh
बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेदंडा में 11 मार्च को तीन मंदिरों में हुए प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले का उद्भेदन करते हुए बुढ़मू पुलिस ने घटना के पांच दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी युवक का नाम गंदुरा गंझू 42 वर्ष और वह मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हरहू गांव का रहने वाला है।
पुलिस के समक्ष अपना बयान देते हुए उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।
पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आज उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इधर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
पैसे की लालच में दिया घटना को अंजाम
आरोपी युवक गंदूरा शुरू से ही असामाजिक प्रवृति का होने के कारण उसके परिजन भी उससे काफी परेशान रहते थे ।मंदिरो से पैसे चुराने ,पैसा चुनने जैसी आदत उसकी शुरू से ही है।गंजा व शराब का आदी होकर गंदुरा मंदिर मंदिर घूमकर मंदिरो में चढ़ाए पैसे चुनना व पैसे चुराने की प्रवृति ने ही आज उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया ।
और 11मार्च को भी उसने गंजा के नशे में पैसा चुनने के मकसद से उमेदंडा मंदिर पहुंचा । परंतु पैसा नही मिलने से अक्रोशित गंदुरा भगवान पर ही अपनी भड़ास निकालते हुए एक एक कर तीन मंदिर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर चलते बना। जहां
मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर क्षेत्र में तनाव उत्पन हो गया था और लोगों आठ घंटे तक बुढ़मू रांची मुख्य पथ को जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।
Leave a comment