रामगढ़ जिले के कुरसे पंचायत सचिवालय स्थित आज संयुक्त रोड संचालन समिति ने भुरकुंडा रोड सेल पुनः चालू कर अपने भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर बैठक की जिसकी अध्यक्षता राणा प्रताप सिंह एवं संचालन अजय साहू ने किया।इस बैठक में मुख्य रूप से बलकूदरा पंचायत के मुखिया विजय मुंडा उपस्थित थे।वहीं आज के बैठक में ग्रामीणों ने कहा सीसीएल प्रबंधक की लगातार ढुलमुल रवैया के कारण आज की बैठक आयोजित किया गया और मोर्चा द्वारा कोर कमेटी बनाने का विचार कर आगे की रणनीति तैयार मौके पर देवानंद प्रसाद। राजाराम प्रसाद। बिरेंद्र मांझी। करण मांझी। बिहारी मांझी। बिरेंद्र यादव। कपूर सिंह। मंटू प्रसाद। कुलेश्वर तूरी।राजू मुंडा। नकुल। इत्यादइ तैयार कर इस लड़ाई को तेज रूप देने का निर्णय लिया गया। वहीं देवानंद प्रसाद ने कहा संयुक्त रोड सेल संचालन समिति सीसीएल प्रबंधक एवं अंचलाधिकारी से मांग करती है कि भुरकुंडा रोड सेल पुनः चालू किया जाए ताकि ग्रामीण बेरोजगार को रोजगार मिल सके हम रैयत विस्थापितों को सीसीएल प्रबंधक द्वारा रोड सेल पुनः चालू करने को लेकर लिखित आश्वासन भी दिया गया। लेकिन प्रबंधक रोड सेल चालू करने में अभी तक विफल नजर आ रही है। जिस कारण हजारों ग्रामीण हक अधिकार से वंचित हैं और बेरोज़गारी के कारण पलायन करने को मजबूर हैं अगर प्रबंधक हम ग्रामीणों का मांग पूरी नहीं करती है तो आंदोलन करने पर उतारू होंगे।आपको बताते चलें कि बलकुदरा खुली खदान में इस पैच का कोयला खत्म होने के बाद तत्काल उसके समीप नये प्रोजेक्ट खोला जाएगा जिसकी तैयारी प्रबंधक द्वारा जारी है।मौके पर देवानंद प्रसाद। राजाराम प्रसाद। बिरेंद्र मांझी। करण मांझी। बिहारी मांझी। बिरेंद्र यादव। कपूर सिंह। मंटू प्रसाद। कुलेश्वर तूरी।राजू मुंडा। नकुल। इत्यादि
Leave a comment