प्रदेश राजद कार्य समिति सदस्य संजर मलिक ने लोकसभा परिणाम के आने से एक दिन पहले कहा कि एग्जिट पोल के सारे आंकड़े फर्जी ही नहीं यह जनता को गुमराह करने के साथ स्टाक मार्केट से जाते समय भी अधिक उगाही की जाए का प्लानिंग मात्र है
दशा दस का जनता के सामने है
पाखंड में डूबी केंद्र की सरकार अब लौट कर आने वाली नहीं अगर कोई खेला बेमानी से नहीं की जाए
आवाम ने ईवीएम के जरिए अपना मत दे कर केंद्र सरकार को हटाने के लिए उनके ताबूत में आखरी किल ठोंक दिया है इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ केंद्र में आने जा रही गरीब विरोधी सरकार सिंहासन खाली करो जनता आ रही
चुनाव आयोग ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी सरकार का साथ देने कि इस के बाद भी जनता के आक्रोश को पिघला नही सका सत्य तो यही है कि देश आज के दिन ही आजाद होगा सरकार आयेंगी भी जाएंगी भी किंतु हमें अपना संयम नहीं खोना है जीत हार जिंदगी में लगा है पर अपने जीवन में कड़वा हट नही लाना है एक्ता सद्भाव अमन भाईचारा शौहार्द प्रेम किसी भी हाल में बनाये रखना सभी देशवासियों का फ़र्ज बनता है
Leave a comment