रामगढ़ जिले के पतरातू हेसला बांसगढा स्थित आज विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में विस्थापित प्रभावित की बैठक हेसला बांसगढा में बुलाई गई। श्री आदित्य नारायण प्रसाद की अध्यक्षता एवं श्री भुनेश्वर महतो तथा किशोर कुमार महतो संयुक्त संचालन मे आयोजित आज के बैठक में गत 8 अप्रैल 2023 को संपन्न मोर्चा के स्थापना दिवस की विस्तार से समीक्षा की गई। कहा गया की स्थापना दिवस हर दृष्टिकोण से सफल रहा। कहा गया कि स्थापना दिवस में मंच से माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा, माननीय सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी तथा स्थानीय माननीय विधायक सुश्री अंबा प्रसाद, माननीय विधायक श्री लंबोदर महतो तथा श्री रोशनलाल चौधरी द्वारा विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण हेतु ठोस पहल करने का आश्वासन दिया। इसलिए विस्थापित प्रभावितों की एक नई उम्मीद का भरोसा हुआ है। आश्वासन के अनुरूप दो हफ्तों के भीतर समन्वय समिति का गठन कर उपायुक्त के साथ बैठक होना है। मोर्चा को उक्त बैठक से PVUNL (पूर्व पीटीपीएस) के विस्थापित प्रभावितों के वर्षों से लंबित समस्या के समाधान होने का स्थाई नीति का निर्धारण होने का विश्वास है।आज के बैठक में कहा गया कि PVUNL प्रबंधन के द्वारा UPL, PVUNL, BHEL तथा BHEL की एजेंसियों के द्वारा किए जा रहे नियुक्तियों को सार्वजनिक करते हुए झारखंड सरकार के सर्कुलर के मुताबिक 75% नियुक्तियों को आरक्षित करते हुए यहां के विस्थापित प्रभावितों को उनके योग्यता अनुसार बहाली सुनिश्चित किया जाए। साथ ही हर एक नियुक्ति के लिए विधिवत सूचना सूचना पट्ट में चिपकाने की व्यवस्था सुनिश्चित प्रबंधन करें। आज की बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीणों से कहा गया कि अब भी यदि विस्थापित प्रभावितों की उपेक्षा कर बाहर से आदमी लाकर बहाली को नहीं रोका गया तो चारों तरफ से नाकाबंदी आंदोलन करने के लिए तैयार रहें। इसके लिए सभी गांव के लोगो को जागरूक करने के लिए सभी गांव में बैठक करने के निर्णय लिया गया। अगले सप्ताह दिनांक 23 अप्रैल 2023 को विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों की बैठक ग्राम कटिया के शिव मंदिर में करने का घोषणा किया गया। आज की बैठक में मुख्य रूप से श्री राजाराम प्रसाद, मुखिया श्रीमती सुमन भारती, देवराज राम, परमानंद राजीव ,प्रिय नाथ मुखर्जी ,मनु मुंडा, कपिल मुंडा, नंद किशोर महतो, भुनेश्वर पहान,सीताराम महतो, प्रकाश कुमार, अलीम अंसारी, अमित कुमार, असलम इकबाल, रघुराम भीम महतो, रविंद्र ठाकुर, सुमेल उरांव, अशोक उरांव, अमरनाथ यादव, नवीन सिंह, कुलदीप सिंह, विजय उरांव, बाबू लाल महतो, राकेश मुंडा, विक्रम मुंडा प्रेम मुंडा, मुकेश महतो ,जय नाथ महतो ,विकास गिरी, संजय गुरु, मुकेश सिंह ,रवि कुमार, शुभम कुमार, राजीव कुमार, मोहसिन राजा, शिव कुमार, संतोष कुमार, कृष्णा प्रजापति, प्रदीप मुंडा, रिंकू देवी, जिला देवी ,उर्मिला देवी ,अनीशा तिर्की ,अनीता देवी, अमिता सोनी ,रमेश महतो, रंजन कुमार अर्जुन महतो आदि उपस्थित थे
Leave a comment