Maha Kumbh 2025: शुक्रवार को महाकुंभ (Maha Kumbh) में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गयी है। बता दें कि महाकुंभ के समापन तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है. गुरुवार की रात तक कुल श्रद्धालुओं की संख्या 49.14 करोड़ तक पहुंच गई. शुक्रवार शाम तक यह आंकड़ा 50 करोड़ पार कर गया है. प्रशासन को उम्मीद है कि कुंभ समाप्त होने तक यह आंकड़ा 60 करोड़ तक पहुंच सकता है. बताया जा रहा है कि अबतक किसी आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सहभागी होने के प्रमाण नहीं हैं. ब्राजील के रियो कार्निवल और जर्मनी के ओक्टोबर फेस्ट पर उमड़ने वाली भीड़ को भी महाकुंभ ने पीछे छोड़ दिया.
यूपी की इकॉनोमी को बूस्ट मिलेगा – योगी
महाकुंभ (Maha Kumbh) को लेकर इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 50 से 55 करोड़ आएंगे, जिससे यूपी की इकॉनोमी को बूस्ट मिलेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कुंभ पर उंगली उठाते हैं, ऐसे लोगों से हम कहना चाहते हैं कि कुंभ के आयोजन में 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए और बदले में 3 लाख करोड़ का लाभ हो रहा हो. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, महाकुंभ-2025 में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार कर गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अनुमान जताया था कि इस बार के भव्य और दिव्य महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड बनेगा. मंगलवार सुबह आठ बजे ही महाकुंभ में 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गई थी. अभी महाशिवरात्रि का स्नान पर्व बाकी है जिसमें एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की उम्मीद है.
Leave a comment