धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंचल कार्यालय में पनशाला विगत कई दिनों से खराब पड़ी हुई है इसी क्रम कड़ी धूप से चलकर आए ग्रामीणों को प्यास की शिद्दत महसूस हुई और पनशाला की ओर चले गए जहां पनशाला में ना तो पानी है और ना ही नल सही है ऐसी स्थिति में भीषण गर्मी को देखते हुए पनशाला को तत्काल सुधार करनी चाहिए ताकि आने जाने वाले आमजनों को इससे फायदा मिल सके लगातार दिन प्रतिदिन गर्मी का तापमान बढ़ता ही जा रहा है ऐसी स्थिति में पानी का ना होना यह चिंता का विषय है पनशाला लगाकर बड़े-बड़े बोर्ड लगा दिए जाते हैं और उन पर जनप्रतिनिधियों के नाम लिखे जाते हैं लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं उससे जुड़े तमाम अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में ऐसी में बैठ रहे हैं और आम जनों के सुविधा के लिए लगाई गई पनशाला नदारत पड़ी हुई है इसे तत्काल दुरुस्त कर चालू करने की आवश्यकता है
Leave a comment