रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र दानिश पेट्रोलियम स्थित आज पुलिस ने जिंदल कंपनी के ट्रेलर से चोरी किए गए लोहे के रड बरामद कर घटनाक्रम में संलिप्त पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। आपको बताते चलें कि विगत कुछ दिनों से लोहे के रड चोर गिरोह द्वारा जिंदल कंपनी के ट्रेलर से थोड़ा थोड़ा रड उतार कर अन्य दुकानों में बेचने का धंधा चल रहा था जिसे बरकाकाना ओपी प्रभारी शशि प्रकाश द्वारा पुलिस दलबल के छापेमारी की गई जिस दौरान घटनास्थल से पकड़े गए गाड़ियों का नम्बर NL01K4352) (OR14U 8649 (BR27E7569 तीन ट्रेलर पकड़े गए जिसमें से कुछ रड उतारा गया था जिसे बरकाकाना ओपी पुलिस ने रंगेहाथ धरदबोचा और तीनों गाडियां भी जब्त की गई। साथ पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है।पकड़े गए ट्रक चालक और खलासी का नाम इस प्रकार है 1 पिंटू गिरी पता बलिया2 मो0 सुफेद आलम पता मुजफ्फरपुर3 मो0 जयवीर4 अजय प्रसाद पता रजौली नवादा5 बहरदुर सिंह पता हेहल बरकाकानाअन्य नामजद जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है
Leave a comment